Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बुलंदशहर » Bulandshahr News: बदमाश और पुलिस की मुठभेड़, घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ ₹15,000 का इनामी बदमाश इमरान

Bulandshahr News: बदमाश और पुलिस की मुठभेड़, घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ ₹15,000 का इनामी बदमाश इमरान

Encounter between gangster and police
Facebook
X
WhatsApp

Bulandshahr News: बुलंदशहर में बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ₹15,000 के इनामी लुटेरे इमरान को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। इमरान को गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इमरान पर अलीगढ़ और बुलंदशहर में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुठभेड़ की कहानी

पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हजरतपुर बम्बे के पास हुई। थाना कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जब उसका पीछा किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।

एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू में ले लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

पहचान और बरामदगी

गिरफ्तार बदमाश की पहचान इमरान पुत्र हय्यूल के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र की एडीए कॉलोनी, शहाजमालकोल का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, इमरान के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, लूटा गया मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

एएसपी ऋजुल कुमार ने जानकारी दी कि इमरान एक शातिर लुटेरा है, जो बुलंदशहर और सिकंदराबाद में हुई लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ अलीगढ़ और बुलंदशहर में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अधिकतर मामले लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने से जुड़े हुए हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इमरान पर ₹15,000 का इनाम घोषित किया गया था और वह काफी समय से फरार चल रहा था। मुठभेड़ के बाद उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। पुलिस अब इमरान से पूछताछ कर अन्य मामलों में भी जानकारी जुटा रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें