Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र स्थित गांव बरतौली में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शादी समारोह के दौरान बारात निकालते समय दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। घटना में लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव और फायरिंग तक की नौबत आ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।
क्या हुआ था उस दिन?
घटना शनिवार 22 जून को उस समय हुई जब गांव निवासी मुजाहिद पुत्र जाहिद की घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी। डीजे की तेज धुनों पर बारात में शामिल लोग नाच-गाना कर रहे थे। उसी दौरान एक अन्य पक्ष से विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि अचानक ही बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया और छतों से पत्थरबाज़ी भी की गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हमलावरों ने फायरिंग भी कर दी।
इस हमले में कई लोग चोटिल हो गए और बारात में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते देखे गए। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी देखा जा सकता है, जिसमें कुछ लोग हाथों में डंडे और एक युवक रायफल लिए नजर आ रहा है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो में दिख रही रायफल को जब्त कर लिया है, हालांकि इसकी पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकी है।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR
घटना के बाद खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। दूल्हे के पिता द्वारा गांव के ही 26 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन आरोपियों में शाकिर पुत्र बसीरा, सलमान, फैसल, फैजान, उस्मान पुत्रगण सरफराज, अरमान पुत्र वसीम, टुईया उर्फ वसीम, कुट्टन उर्फ शाहे आलम, उम्मेद पुत्र शेरअली, बाबू पुत्र बुद्धन, नोशाद, सरफराज पुत्रगण शब्बीर, सद्दाम पुत्र बाखर, अहसान पुत्र अय्युब तथा 10–12 अज्ञात लोग शामिल हैं।
इन पर बीएनएस की धारा 191(2), 115(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी बारातियों पर मारपीट और फायरिंग के आरोप लगाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है।
पहले भी हो चुका था झगड़ा
सीओ पूर्णिमा सिंह ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह रंजिश आगे बढ़ी और बारात के दौरान टकराव की स्थिति बन गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जांच जारी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Author: Shivam Verma
Description