Bulandshahr News: अनूपशहर-बुलंदशहर हाइवे पर आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों से भरी तेज रफ्तार DCM गाड़ी रौंडा गांव के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद DCM के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। घायलों की हालत देख किसी का भी दिल दहल जाए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद अनूपशहर के सीओ रमाकरन सिंह और जहांगीराबाद के SHO रामफल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
तीन की मौके पर मौत, कई गंभीर घायल
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में DCM चालक समेत कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सुखदाई पत्नी लल्तू और रवि पुत्र उमेश निवासी नेहापुर, थाना सिंधौली (हरदोई) शामिल हैं। इसके अलावा DCM चालक की भी पहचान नहीं हो सकी है लेकिन उसकी भी जान चली गई।
घायलों को तुरंत स्थानीय सीएचसी (CHC) जहांगीराबाद पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 27 मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चार मजदूर वहीं प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती हैं।
पंजाब से शाहजहांपुर लौट रहे थे हरदोई के मजदूर
SHO रामफल सिंह ने जानकारी दी कि DCM में सवार सभी मजदूर हरदोई जनपद के रहने वाले थे। वे पंजाब के किसी ईंट भट्टे पर काम कर लौट रहे थे और शाहजहांपुर के रास्ते घर जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और नींद की झपकी हादसे की मुख्य वजह रही हो सकती है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक और DCM दोनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Author: Shivam Verma
Description