Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के अनूपशहर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 8 साल की मासूम बच्ची स्वेता का पहले अपहरण और फिर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी नरेश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह घायल हो गया। नरेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
16 मई की शाम हुआ था अपहरण
घटना की शुरुआत 16 मई की शाम को हुई, जब अनूपशहर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी शीशपाल की बेटी स्वेता अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो स्वेता की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अगले ही दिन, 17 मई की रात को पुलिस को सूचना मिली कि करनपुर गांव के पास आम के एक बाग में बच्ची का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की हत्या की पुष्टि हुई, जिससे इलाके में आक्रोश और डर का माहौल फैल गया।
गंगा पुल पर संदिग्ध की नजर
पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इसी बीच 17 मई की रात गंगा पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और उल्टा पुलिस पर फायरिंग करते हुए कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस ने जब घेराबंदी की, तो उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देखकर नरेश ने फिर से पुलिस पर गोली चलाई।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें नरेश के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। तुरंत उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
आरोपी सम्भल जिले का निवासी
गिरफ्तार बदमाश की पहचान नरेश पुत्र इंदल, निवासी ग्राम गोठना, थाना गुन्नौर, जनपद सम्भल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध हथियार, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि नरेश के खिलाफ पहले भी आपराधिक रेकॉर्ड की जांच की जा रही है।
सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने बताया कि, “हमारी प्राथमिकता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना है। आरोपी को पकड़ लिया गया है और विधिक कार्यवाही तेजी से की जा रही है।”

Author: Shivam Verma
Description