Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बुलंदशहर » Bulandshahr News: इनामी बदमाश सचिन और ललित मुठभेड़ में हुए घायल, पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या का था आरोप

Bulandshahr News: इनामी बदमाश सचिन और ललित मुठभेड़ में हुए घायल, पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या का था आरोप

Facebook
X
WhatsApp

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर ज़िले में पुलिस का “ऑपरेशन लंगड़ा” जारी है। बीती रात सिकंदराबाद पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा की हत्या में वांछित इनामी बदमाश सचिन और ललित को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। दोनों के पैर में गोली लगने से वे घायल होकर लंगड़े हो गए। फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे हुई मुठभेड़?

सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने जानकारी दी कि सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनील शाही और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात हदीमपुर गेट के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम जौली की ओर से दो संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर दोनों ने न सिर्फ रुकने से इनकार किया बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।

इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े। घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया।

कौन हैं ये बदमाश?

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ललित पुत्र भूपसिंह निवासी ग्राम जौली थाना सिकंदराबाद (बुलंदशहर) और सचिन पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम मिलक खटाना थाना जारचा (गौतमबुद्ध नगर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सचिन पर 17 और ललित पर 4 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पर पहले ही ₹25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के आरोपी

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 को सिकंदराबाद-ककोड़ रोड पर स्थित सावन पेट्रोल पंप के मैनेजर राजू शर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। वजह सिर्फ इतनी थी कि राजू ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया था। हत्या की वारदात पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर सचिन और ललित की पहचान हुई थी।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा सके।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें