Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं और गौ माता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद अनूपशहर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम साहिल सिद्दीकी है, जो सिरोरा बांगर गांव का रहने वाला है। साहिल पर आरोप है कि उसने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसमें सड़कों पर खून, गौ मास की बिरयानी जैसे दृश्य दिखाए गए और देवी-देवताओं व गौ माता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।
यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय गौ रक्षक वासु शर्मा ने अनूपशहर कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वासु शर्मा, जो नगर प्रमुख के तौर पर गौ रक्षा से जुड़े हैं, ने बताया कि यह वीडियो सामाजिक भावनाओं को भड़काने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाने की नीयत से पोस्ट किया गया था।
पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी ने जानकारी दी कि साहिल सिद्दीकी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197(1)(c), 353(2), और 152 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में बुलंदशहर के डीएम श्रुति शर्मा और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पहले ही जिले में भड़काऊ और विवादित पोस्ट करने वालों को चेतावनी दी थी कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है और किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description