Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू) मंडल में शुक्रवार को एक बड़े टिकट चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे प्रशासन ने लगभग 1695 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इन यात्रियों से कुल 10 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह चेकिंग अभियान डीडीयू मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित योजना के तहत चलाया गया, जिसमें डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ और जपला समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर सुबह से लेकर रात तक चेकिंग की गई। इस दौरान मंडल के सभी स्क्वॉड, स्टैटिक और स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षक लगातार निगरानी में जुटे रहे।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बक्सर-डीडीयू खंड, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम खंड, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया रेलखंडों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों — चाहे वह मेल, एक्सप्रेस या पैसेंजर ट्रेन रही हो — को चेकिंग के दायरे में लाया गया।
इस व्यापक अभियान के तहत प्रीमियम ट्रेनों से लेकर लोकल ट्रेनों तक सभी को चेक किया गया, और बिना टिकट या अनुचित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी स्टेशनों पर ‘किलाबंदी’ (चारों ओर से घेर कर चेकिंग) के जरिए सघन जांच की गई ताकि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा न कर सके।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को मौके पर ही नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया और यह समझाया गया कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।
डीडीयू मंडल प्रशासन के अनुसार, अंतिम आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1695 यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया है, और उनसे कुल ₹10,45,000 की वसूली की गई है।

Author: Shivam Verma
Description