Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया गांव के पास बुधवार की अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार गिट्टी लदा डंफर ने नेशनल हाईवे-19 पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि डंफर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर की रफ्तार काफी अधिक थी और उसकी नंबर प्लेट पर जानबूझकर कालिख पोती गई थी, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही समय में सैयदराजा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की हेल्पलाइन टीम भी मौके पर बुलाई गई।
चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद चालक डंफर के केबिन में बुरी तरह फंस गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बाहर निकालने के लिए क्रेन और हाई-पावर कटर की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है कि घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा जा सके।
घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि “चालक की स्थिति गंभीर है और उसे निकालने में वक्त लग रहा है। सभी प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं।”
तेज रफ्तार और नंबर प्लेट पर कालिख बनी हादसे की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि डंफर की गति सामान्य से काफी अधिक थी और उसकी नंबर प्लेट पर जानबूझकर कालिख पोत दी गई थी। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन की पहचान छिपाने का प्रयास किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
हादसे के चलते नेशनल हाईवे-19 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। राहत और बचाव कार्यों के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है ताकि आगे कोई और दुर्घटना न हो।

Author: Shivam Verma
Description