Chandauli News: मानव तस्करी जैसी जघन्य और गंभीर समस्या के खिलाफ एकजुट होकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने डीडीयू रेल मंडल में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। यह आयोजन रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली और राष्ट्रीय महिला आयोग के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य है मानव तस्करी को रोकना और समाज में इसके प्रति जागरूकता को बढ़ाना।
महत्वपूर्ण उपस्थिति और शुभारंभ
इस जागरूकता सेमिनार का शुभारंभ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर ने किया। कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इनमें पूर्व महानिदेशक (आईपीएस) एनडीआरएफ, पीएम नायर, महिला आयोग की अवर सचिव शालिनी रस्तोगी, आरपीएफ हाजीपुर जोन के महानिरीक्षक अमरेश कुमार, शक्ति वाहिनी के सह-संस्थापक निशिकांत, गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार (आईपीएस), और डीडीयू के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी. राज प्रमुख रहे।
सेमिनार की शुरुआत में महानिरीक्षक एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
देश भर से आई सहभागिता
इस कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद, सोनपुर, दानापुर, समस्तीपुर मंडल तथा डीडीयू मंडल के करीब 200 रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सेमिनार में एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मानव तस्करी से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी साझा की गई, जिसमें तस्करी के तरीके, इसके शिकार होने वालों की पहचान, कानूनी पहलू, और पीड़ितों के पुनर्वास की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।
सम्मान और समापन
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी. राज ने सभी सम्माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जो इस गंभीर विषय पर आयोजित इस जागरूकता अभियान का एक भावनात्मक और प्रेरक अंत था।

Author: Shivam Verma
Description