Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: चंदौली बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह- रामचंद्र यादव बने अध्यक्ष, बार–बेंच के सामंजस्य पर दिया जोर

Chandauli News: चंदौली बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह- रामचंद्र यादव बने अध्यक्ष, बार–बेंच के सामंजस्य पर दिया जोर

Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: प्रकृति की गोद में बसे नौगढ़ की पावन धरा पर शनिवार को न्याय के प्रहरी और संविधान के रक्षकों का एक गरिमामयी समागम देखने को मिला। नौगढ़ तहसील परिसर के प्रांगण में आयोजित बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विधि और न्याय के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। फूलों की सुगंध और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच अधिवक्ताओं ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के संकल्प को दोहराया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए नेतृत्व का औपचारिक उदय

समारोह का शुभारंभ विधि-विधान और गरिमामयी उपस्थिति के साथ हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र कुमार केशरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष पद पर बिमलेश सिंह और महामंत्री पद पर अंगद पासवान ने जब अपने दायित्वों की शपथ ली, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शपथ के उपरांत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बार और बेंच के परस्पर संबंधों को न्याय व्यवस्था की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि बार और बेंच एक ही रथ के दो पहिए हैं और इनके बीच सम्मान तथा समन्वय बना रहने से ही न्याय की प्रक्रिया सुदृढ़ रहती है। विशिष्ट अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अधिवक्ताओं को समाज का बौद्धिक दर्पण बताया। पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एडवोकेट ने वकालत को पेशा नहीं, बल्कि सेवा का मिशन बताया। सोनभद्र के पूर्व शासकीय अधिवक्ता राम जियावन सिंह यादव और उप जिलाधिकारी विकास मित्तल ने भी अधिवक्ताओं के अनुशासन और विधिक गरिमा की सराहना की।

लोक संस्कृति के रंगों से सजा मंच

शपथ ग्रहण समारोह में विधिक गरिमा के साथ लोक संस्कृति का भी सुंदर संगम देखने को मिला। गायक कलाकार दर्शन सिंह चौहान और मन्नू यादव की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सड्डू सिंह, जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी और समाजसेवी जयप्रकाश यादव उर्फ शेरू की उपस्थिति भी रही।

समारोह की सफलता में रजनीश सिंह यादव, अजीत कुमार, जिलाजित सिंह, कमला यादव, अनिल यादव, विनोद यादव और विजय बहादुर यादव सहित जनपद के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरा आयोजन न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और अधिवक्ता समाज की एकजुटता का सजीव प्रतीक बनकर उभरा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें