Chandauli News: चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस को मंगलवार को गौतस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत चकरघट्टा पुलिस ने जमसोत जंगल में घेराबंदी कर 23 गोवंशों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में की गई, जिन्हें मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर यह सफलता मिली।
मुखबिर की सूचना से खुला राज
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर जंगल के रास्ते गोवंश को बिहार की ओर ले जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने अपनी टीम के साथ जमसोत जंगल में घेराबंदी की। जंगल के अंदर दो व्यक्तियों को गोवंशों के झुंड के साथ जाते देखा गया, जिन्हें मौके पर ही रोक लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पकड़े गए तस्करों की पहचान जंगली यादव (22 वर्ष), निवासी करकटगढ़, बिहार और लाल साहब यादव (28 वर्ष), निवासी चकरघट्टा, चंदौली के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे कई बार इस रास्ते से गोवंश की तस्करी कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गांवों से सस्ते दामों पर गोवंश खरीदते हैं और फिर उन्हें जंगल के सुनसान रास्तों से होते हुए बिहार के झरिया इलाके में पहुंचाते हैं। इसके बाद इन पशुओं को पश्चिम बंगाल में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। इस बयान से पुलिस को गौतस्करी के एक संगठित नेटवर्क का सुराग मिला है, जिसकी जांच आगे की जा रही है।
बरामद गोवंश और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 23 गोवंश बरामद किए हैं, जिनमें 4 सांड, 7 गाय, 6 बैल और 6 बछिया शामिल हैं। बरामद पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और आरोपियों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट, चकिया के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के अलावा हेड कांस्टेबल अजीत कुमार यादव, रमेश कुमार तथा कांस्टेबल बसंत कुमार और शैलेंद्र यादव शामिल रहे। टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़े तस्करी रैकेट पर प्रभावी रोक लगाने में सफलता मिली है।

Author: Shivam Verma
Description