Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: अग्निशमन विभाग की बढ़ी ताक़त – चार नए और अत्याधुनिक वाहन बेड़े में शामिल

Chandauli News: अग्निशमन विभाग की बढ़ी ताक़त – चार नए और अत्याधुनिक वाहन बेड़े में शामिल

Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: जनपद चंदौली के लोगों को बुधवार को एक बड़ी सौगात मिली जब अग्निशमन विभाग को लखनऊ मुख्यालय से चार नए अग्निशमन वाहन प्राप्त हुए। ये वाहन आग लगने की घटनाओं और अन्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने में विभाग की क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शिविर पुलिस लाइन से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोटरसाइकिल एम्बुलेंस बनी खास आकर्षण

इन नए संसाधनों में सबसे खास रही एक विशेष रूप से डिज़ाइन की गई मोटरसाइकिल, जो अग्निशमन उपकरणों से लैस है। यह मोटरसाइकिल तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुर्ती से पहुंच सकती है और शुरुआती आग पर तत्काल नियंत्रण पाने में बेहद कारगर साबित होगी। चूंकि कई बार ऐसी जगहों पर बड़ी दमकल गाड़ियों का पहुंच पाना मुश्किल होता है, यह बाइक उस कमी को काफी हद तक पूरा करेगी।

दो पिकअप वाहन और हाई प्रेशर ट्रक से मिलेगा बल

इस बेड़े में एक हाई प्रेशर फायर टेंडर और दो पंप यूनिट से लैस पिकअप वाहन भी शामिल किए गए हैं। ये आधुनिक वाहन जिले के किसी भी हिस्से में आग लगने की सूचना पर बेहद तेजी से पहुंच सकते हैं और राहत कार्य में मददगार होंगे। इनसे न केवल आग पर नियंत्रण जल्दी पाया जा सकेगा बल्कि संभावित जान-माल के नुकसान को भी काफी हद तक रोका जा सकेगा।

रिस्पॉन्स टाइम में आएगा सुधार

वाहनों के रवाना किए जाने के मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा, “इन नए अग्निशमन वाहनों के आने से विभाग की कार्यक्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। विशेषकर मोटरसाइकिल एम्बुलेंस ऐसे क्षेत्रों में काफी मददगार होगी जहां अब तक पहुंचना कठिन होता था।”

उन्होंने आगे कहा कि विभाग अब पहले से कहीं बेहतर ढंग से और कम समय में घटनास्थल पर पहुंच सकेगा। इससे न केवल त्वरित कार्रवाई संभव होगी, बल्कि लोगों की सुरक्षा और जनहानि को भी रोका जा सकेगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर सहित अग्निशमन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विभाग के कर्मियों ने बताया कि ये वाहन उनके काम को न केवल आसान बनाएंगे बल्कि जान बचाने की प्रक्रिया को भी तेज करेंगे।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें