Chandauli News: जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। खुरुहूजा गांव के पास चंदौली-बबुरी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बचाया और 108 एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, इस बीच एक युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
कोमल की मौके पर ही मौत, दो की हालत गंभीर
हादसे में 18 वर्षीय युवक कोमल की जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। कोमल चंदौली कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय हिनौता गांव का रहने वाला था। वहीं, उसके साथ बाइक पर सवार 24 वर्षीय जियालाल और 30 वर्षीय आनंद कुमार, जो धीना थाना क्षेत्र के बघरी गांव के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
शादी से लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वे सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय हिनौता गांव निवासी बच्चा राम के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात वापसी के दौरान खुरुहूजा गांव के समीप उनकी बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे और गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना है, जिसमें एक युवक की जान चली गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Author: Shivam Verma
Description