Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: सकुराबाद के मोहम्मद तलहा का उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

Chandauli News: सकुराबाद के मोहम्मद तलहा का उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

Mohammad Talha selected in Uttar Pradesh Sports College
Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र स्थित सकुराबाद गांव के मोहम्मद तलहा ने अपनी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से जिले का नाम रोशन किया है। क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है और उनका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट स्पोर्ट्स कॉलेज में हो गया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोहम्मद तलहा, वसीम अहमद के पुत्र हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन के लिए लंबे समय से कठिन परिश्रम किया था। मार्च 2025 में आयोजित जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाले मुख्य ट्रायल के लिए बुलाया गया। यह ट्रायल 5 से 10 मई 2025 तक चला।

मुख्य ट्रायल में भी तलहा ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर 14 मई 2025 को जारी मेरिट सूची में उनका नाम शामिल किया गया। इसके पश्चात 25 मई 2025 को आयोजित मेडिकल परीक्षण में भी उन्होंने सफलता प्राप्त की और उनका नाम अंतिम चयन सूची में दर्ज हो गया।

अनुशासन और खेल प्रतिभा का मिला सम्मान

मोहम्मद तलहा की इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान इमरान खान ने इस मौके पर कहा कि स्पोर्ट्स कॉलेज में चयनित होना किसी भी खिलाड़ी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। उन्होंने बताया कि यह न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करता है, बल्कि अनुशासित जीवनशैली और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाता है। हॉस्टल जीवन के अनुभव छात्र को समय का मूल्य समझाते हैं और सामाजिक रूप से सशक्त बनाते हैं।

इमरान खान ने विश्वास जताया कि तलहा की यह उपलब्धि उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करने के अवसर दे सकती है। उन्होंने तलहा को इस प्रेरणादायक उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल

जैसे ही मोहम्मद तलहा के चयन की खबर सकुराबाद गांव और आस-पास के क्षेत्रों में फैली, लोग खुशी से झूम उठे। मोहल्ले और गांव के लोग उनके घर पहुंचकर उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई देने लगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान इमरान खान, छात्र नेता शारीक अख्तर और फरमान अहमद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मोहम्मद तलहा को गले लगाकर उनकी मेहनत की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें