Chandauli News: चंदौली जनपद में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण चौबे को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके संगठनात्मक योगदान, पत्रकारिता के प्रति समर्पण और कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदान किया गया।
चंद्रभूषण चौबे सम्राट टीवी न्यूज़ के जिला संवाददाता के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके निरंतर और प्रभावी कार्य को देखते हुए उन्हें बनारस मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद संगठन के पदाधिकारियों, सहयोगियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।
सम्मान और नई जिम्मेदारी मिलने पर चंद्रभूषण चौबे ने अपने चैनल सहित सभी शुभचिंतकों और संगठन के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान और दायित्व उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार मिश्रा, चकिया के विधायक कैलाश आचार्य, चंदौली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्र बली सिंह सहित संगठन के कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्राट टीवी न्यूज़ की ओर से भी चंद्रभूषण चौबे को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
Author: Shivam Verma
Description










