Chandauli News: चंदौली जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य में बरती गई भारी लापरवाही एक बड़े हादसे की वजह बन गई। बुधवार सुबह सैयदराजा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित नेशनल हाईवे पर नंदनकानन इंटरनेशनल स्कूल, सीकरी की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी एक खतरनाक हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे किनारे नाली निर्माण का कार्य चल रहा था, लेकिन कार्य के बाद उस नाली को बिना किसी चेतावनी चिन्ह या अवरोध के खुला ही छोड़ दिया गया। उसी समय क्षेत्र में हल्की बारिश भी हुई थी, जिससे नाली में पानी भर गया और गड्ढा सड़क से नजर नहीं आ रहा था। इसी बीच स्कूल वैन जब वहां से गुज़री तो चालक को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग सका और वैन अचानक असंतुलित होकर सीधे नाली में पलट गई।
इस हादसे में एक राहत की बात यह रही कि वैन की गति काफी धीमी थी और बच्चों ने सुरक्षा बेल्ट लगाए हुए थे। इसी कारण सभी छात्र हादसे में सुरक्षित बच निकले। हालांकि कुछ बच्चों को हल्की खरोंचें आई हैं, लेकिन किसी के घायल होने या किसी गंभीर स्थिति की कोई खबर नहीं है।
घटना होते ही आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद स्कूल प्रशासन को भी सूचना दी गई। स्कूल की दूसरी वैन को बुलाकर बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वैन को टोचन की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी रोष देखने को मिला। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्यों में लापरवाही अब बच्चों की जान पर बन आई है। उन्होंने हाईवे विभाग से मांग की है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से अपनाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Author: Shivam Verma
Description