Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन ने कर दिया फेरे लेने से इनकार, बारात में मच गया बवाल

Chandauli News: दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन ने कर दिया फेरे लेने से इनकार, बारात में मच गया बवाल

Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब जयमाल की रस्म के बीच दूल्हे की एक बात ने सब कुछ बदल कर रख दिया। मामला ऐसा बिगड़ा कि दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार, बीती रात सकलडीहा से पीथापुर गांव बारात पहुंची थी। घराती पक्ष ने बारात का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया। बाजे-गाजे के साथ बारात दरवाजे पर आई और आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। लेकिन इसी दौरान माहौल तब बिगड़ा जब दूल्हे के पिता और कुछ बारातियों ने जमकर शराब पी ली और नाचने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

शराब के नशे में धुत बारातियों ने ऐसा बवाल मचाया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। घराती और बाराती आपस में भिड़ गए, जिससे कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया। किसी तरह मामला शांत हुआ और जयमाल की रस्म शुरू हुई।

लेकिन इसी बीच दूल्हे ने दुल्हन से यह कह दिया कि “शादी के बाद इस मारपीट का हिसाब किया जाएगा।” इस बात से दुल्हन चौंक गई और उसने फौरन यह बात अपने पिता को बताई। लड़की के पिता ने जब इस पर गंभीरता से विचार किया, तो उन्होंने साफ कह दिया कि वे अपनी बेटी की शादी ऐसे लड़के से नहीं करेंगे जो शादी से पहले ही बदला लेने की बातें कर रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की, यहां तक कि पुलिस भी पहुंची। नई बाजार चौकी इंचार्ज मौके पर आए और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लड़की के पिता अपने फैसले पर अडिग रहे। उनका साफ कहना था कि जिस बारात में शराब पीकर तांडव मचाया गया और बेटी को डराने की बात कही गई, वहां शादी संभव नहीं है।

थाना अध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने बताया कि बारात में विवाद हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें