Chandauli News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में कटशीला नहर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस, दो ट्रक और एक कार आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंच गए। पुलिस व बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसा शनिवार तड़के हुआ, जब आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद बस से लौट रहे थे। तभी उनकी बस कटशीला नहर के पास एक ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक और ट्रक और एक अर्टिका कार भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। चार वाहनों की इस टक्कर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायलों को बस और कार से निकालकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, 9 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल यात्री को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे हटाने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को बहाल किया गया।
जिला अस्पताल के डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि उनके यहां कुल 10 घायल लाए गए थे, जिनमें से एक को गंभीर हालत के चलते वाराणसी रेफर किया गया है, जबकि शेष 9 का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
इसके अतिरिक्त आज ही महाकुंभ से लौट रहे श्रृद्धालुओं का भीषण हादसा मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर हुआ है। इस घटना के बारे में विस्तार से पढ़ें – Mirzapur News Today: दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

Author: Shivam Verma
Description