Chandauli, Uttar Pradesh: मुगलसराय (पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर) में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, और वह विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर आ गए। रविवार को हजारों की संख्या में लोग आर्य समाज मंदिर पर एकत्र हुए और हाथ में थाली, लोटा, चम्मच, शंख, डमरू और नगाड़े लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बेलन व थाली बजाकर अपनी मांग को बुलंद किया।
प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। आर्य समाज मंदिर और पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी जवान तैनात रहे। हालांकि, पीडब्ल्यूडी ऑफिस से एक्सईएन (Executive Engineer) नदारद दिखे, जिससे लोगों में और आक्रोश बढ़ गया।
शंखनाद से हुई प्रदर्शन की शुरुआत
शंख बजाकर इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने की। और उन्होंने कहा, “हम बीते 25 दिनों से शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। कई बार मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पत्र सौंपे गए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।” बहरे प्रशासन को सुनाने के लिए इस प्रदर्शन की शुरुआत शंख व थाली-चम्मच बजाकर की गयी।
स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सिक्स लेन सड़क निर्माण पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार उनकी आवाज सुने और शीघ्र ही इस परियोजना को मंजूरी दे।

Author: Shivam Verma
Description