Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: बिना मान्यता के चल रहे गुरुकुलम स्कूल पर कार्रवाई से क्यों हिचक रहा प्रशासन?

Chandauli News: बिना मान्यता के चल रहे गुरुकुलम स्कूल पर कार्रवाई से क्यों हिचक रहा प्रशासन?

Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: चंदौली जनपद के शिक्षा जगत में इन दिनों एक बड़े स्कूल को लेकर चर्चाएं गरम हैं। बात हो रही है ‘गुरुकुलम स्कूल’ की, जो डीडीयू नगर तहसील के सिंधीताली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 19 के किनारे संचालित हो रहा है। यह स्कूल दिखने में भले ही बड़ा और आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, लेकिन इसके संचालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्य बात यह है कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है, और प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले डीएम ने उठाया था मुद्दा

पूर्व जिलाधिकारी ने इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम गठित की थी और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, रिपोर्ट आने से पहले ही उनका तबादला हो गया। तब से यह मामला जैसे थम सा गया है। अब न कोई ठोस कदम उठाया गया, न कोई रिपोर्ट सामने आई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुकुलम स्कूल ‘फिजिक्स वाला’ नामक एक नामचीन ग्रुप से जुड़ा है, और इसी वजह से अधिकारी कार्रवाई से बचते आ रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि स्कूल की ऊंची पहुंच और प्रभावशाली संपर्क ही इसे बचा रहे हैं।

बच्चों का भविष्य या बड़े नामों की ढाल?

यह स्कूल ‘द वर्ल्ड स्कूल’ की बिल्डिंग में चल रहा है, जिसकी मान्यता पहले से ही सवालों के घेरे में है। बिना किसी वैध दस्तावेज़ या मंजूरी के, इस विद्यालय में IAS, PCS, डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े व्यवसायियों के बच्चों का दाखिला धड़ल्ले से हो रहा है। यही कारण है कि कई अभिभावक भी अब खुद को असमंजस की स्थिति में पा रहे हैं।

प्रश्न उठता है कि जब एक संस्था की नींव ही फर्जी है, तो वह कैसे बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकती है? शिक्षा विभाग के भीतर भी इस स्कूल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। अधिकारी दबी जुबान में मानते हैं कि अगर यह कोई छोटा-मोटा स्कूल होता तो अब तक सील किया जा चुका होता।

जिला शिक्षा अधिकारी की प्रतिक्रिया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने जानकारी दी कि गुरुकुलम स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि “पहले ‘द वर्ल्ड स्कूल’ की मान्यता समाप्त की जाएगी, उसके बाद ही गुरुकुलम को मान्यता दी जाने पर विचार होगा।” मगर यह प्रक्रिया कब पूरी होगी, और क्या इसमें निष्पक्षता बरती जाएगी, यह देखने वाली बात होगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें