Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: गांव का तालाब बना मौत का कुआं, ग्रामीणों ने साइड वॉल निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Chandauli News: गांव का तालाब बना मौत का कुआं, ग्रामीणों ने साइड वॉल निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड के धराव गांव में उस समय आक्रोश फैल गया जब गांव के एक 17 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद ग्रामीणों ने तालाब के किनारे सुरक्षा दीवार (साइड वॉल) निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्घटना के दिन हुई दर्दनाक घटना

घटना डाला छठ के दिन की है। गांव निवासी परवेज़ खान का पुत्र यूसुफ (17 वर्ष) अपने ठेले से सामान लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में तालाब के किनारे बने संकरे मार्ग से गुजरते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा।
करीब 20 मिनट तक ग्रामीणों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की। अंततः उसे बाहर निकालकर सीता पोखरी स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही यूसुफ ने दम तोड़ दिया।

संकरा रास्ता और गहराई बना खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि जिस मार्ग से यूसुफ गुजर रहा था, वह पहले 12 फीट चौड़ा था, लेकिन अब काफी संकरी हो गई है। तालाब की गहराई करीब 15 फीट बताई जा रही है, जिससे इस मार्ग पर गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है।
समाजसेवी विपिन यादव बीकू ने बताया कि इस रास्ते से सैकड़ों परिवार रोजाना आवाजाही करते हैं, जिनमें स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे भी शामिल हैं। साइड वॉल न होने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग

गांववासियों का कहना है कि यदि तालाब के किनारे साइड वॉल पहले से बनी होती, तो यूसुफ की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंदौली से मांग की है कि तालाब के किनारे साइड वॉल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए और संकरे मार्ग की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो गांववाले बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें