Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » सिद्धार्थनगर » Chhath Mahaparv : सिद्धार्थनगर घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छठी मैया को अर्घ्य अर्पित

Chhath Mahaparv : सिद्धार्थनगर घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छठी मैया को अर्घ्य अर्पित

Chhath Mahaparv : सिद्धार्थनगर घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छठी मैया को अर्घ्य अर्पित
Facebook
X
WhatsApp

Chhath Mahaparv : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में छठ पर्व इस बार भी आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पालिका क्षेत्र के जमुआर घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली, सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और आध्यात्मिक माहौल

इस अवसर पर गायक रूपेश मिश्रा और भावना सिंह ने छठ गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही और नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने इस महापर्व की भव्यता में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

नगरपालिका ने सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया

नगरपालिका ने घाटों को सुंदर ढंग से सजाया और सुरक्षा, स्वच्छता तथा सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया। सांसद और विधायक ने कहा कि छठ पर्व अब केवल बिहार नहीं, बल्कि पूरे देश और विदेशों में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने व्रती महिलाओं की तपस्या की प्रशंसा की और कहा कि सरकार की कोशिश रहती है कि श्रद्धालुओं को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

स्थानीय अधिकारियों की ओर से आभार और आशीर्वाद

नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि घाट पर हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने सभी को छठ महापर्व की बधाई दी और प्रार्थना की कि छठ मैया सभी की मनोकामना पूर्ण करें।

चार दिनों की विधियाँ उषा अर्घ्य के साथ संपन्न

चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत “नहाय-खाय” से हुई। इसके बाद खरना, संध्या अर्घ्य और अंततः आज “उषा अर्घ्य” के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। महिलाओं ने हाथों में सूप और फल-सामग्री लेकर उगते सूर्य को प्रणाम किया, और छठी मैया की जयकारों से घाट गूंज उठा।

शांतिपूर्ण आयोजन और भक्ति

श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार भी आयोजन शांतिपूर्ण और भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। सिद्धार्थनगर में छठ महापर्व ने आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें