Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण-पश्चिम जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कटवारिया सराय इलाके में एक युवक ने एकतरफा प्यार के चलते दंपती पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में पति की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म कर फरार हो गया।
पुलिस ने वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी को 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अखिलेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रायबरेली का निवासी है।
घटना की शुरुआत
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक और आरोपी दोनों दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते थे और एक ही इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दोनों की पहली मुलाकात कुछ साल पहले गुरुग्राम में हुई थी, जहां से धीरे-धीरे आपसी जान-पहचान बढ़ी और एक-दूसरे के घर आना-जाना भी शुरू हो गया।
समय के साथ अखिलेश की नजरें मृतक की पत्नी पर टिक गईं और वह उसके प्रति आकर्षित हो गया। जब पति को इस बात का आभास हुआ तो उसने अखिलेश को कड़ी हिदायत दी कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे। साथ ही महिला ने भी उससे बात करना बंद कर दिया।
नशे में चूर होकर पहुंचा कातिल
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 20 मई की सुबह करीब 4 बजे अखिलेश नशे की हालत में दंपती के घर पहुंचा। पहले उसने भारी हथौड़े से पति के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने पत्नी पर भी हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। महिला को मरा समझकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर मौके से फरार हो गया।
मेडिकल रिपोर्ट से खुली परतें
21 मई की सुबह जब पड़ोसियों को कुछ अनहोनी का शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान दंपती को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मोबाइल लोकेशन ने खोले सुराग
जांच के दौरान जब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो उसमें अखिलेश वारदात वाले दिन मौके के आसपास घूमता नजर आया। मोबाइल डाटा से पता चला कि वह वारदात के बाद से फरार है और उसका फोन बंद है।
आखिरी बार उसकी लोकेशन रायबरेली और फिर महाराजगंज (यूपी) में पाई गई। किशनगढ़ थाना प्रभारी श्रीनिवास राजौरा और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विजय बालियान के नेतृत्व में पुलिस टीम रायबरेली पहुंची और 700 किलोमीटर लंबी पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी अखिलेश ने पूरे घटनाक्रम को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसे लगता था कि महिला किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ी हुई है और उसने ही उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था। साथ ही, महिला के पति द्वारा डांटने और बेइज्जत करने से वह अंदर ही अंदर बदले की भावना पाल रहा था।
इसी गुस्से में उसने वारदात की रात हथौड़ा लेकर दंपती पर हमला कर दिया। जब महिला बेहोश हो गई तो उसने उसे मरा समझ लिया और फिर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
दंपती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी के निवासी थे। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। बड़ी दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि अन्य बच्चे गांव में रहते हैं। इस घटना से परिवार पर गहरा आघात पहुंचा है। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबूत बरामद, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी और न्याय की प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description