Translate Your Language :

Home » मध्यप्रदेश » Dewas (Madhya Pradesh): खातेगांव न्यायालय से लोक अदालत के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

Dewas (Madhya Pradesh): खातेगांव न्यायालय से लोक अदालत के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

Dewas (Madhya Pradesh): खातेगांव न्यायालय से लोक अदालत के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
Facebook
X
WhatsApp

स्थान : खातेगांव, जिला देवास
रिपोर्टर: अनिल उपाध्याय 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dewas (Madhya Pradesh):आगामी 13 सितंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज खातेगांव न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन को द्वितीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण, विवेक शिवहरे ने हरी झंडी दिखाई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया सरल और त्वरित हो जाती है। लोक अदालत में मामलों के निपटारे से दोनों पक्षों की जीत होती है, जो समाज में शांति और न्याय का मार्ग प्रशस्त करती है।

समारोह में कई न्यायिक एवं अधिवक्ता प्रतिनिधि उपस्थित

इस अवसर पर न्यायिक एवं अधिवक्ता समुदाय की उपस्थिति रही। उपस्थित गणमान्य अतिथियों में शामिल थे:

  • श्रीमती सीता कनोजे, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश

  • श्रीमती राधा उईके, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, खातेगांव

  • तनिष्का वैष्णव, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड

  • सावल सिंह यादव, अध्यक्ष, अभिभाषक संघ

  • अनिल उपाध्याय, उपाध्यक्ष

  • सचिन रामविलास वर्मा, अधिवक्ता

  • देवीलाल खदाव, गजानन दुबे, चंपालाल वर्मा, देवेंद्र यादव, राजकुमार यादव, मोहन सिंह यादव, निलेश जगताप, जयसिंह कुशवाह, अमित दुवे, अधिवक्ता

  • कुंवर मुजाल्दे, कनिष्ठ अभियंता

  • पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें