Dublin News : भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विविधता में एकता तथा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना से प्रेरित होकर, डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने हाल ही में आयरलैंड में असम राज्य को समर्पित एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दूतावास की राज्य-सांस्कृतिक-कार्यक्रम-श्रंखला पहल के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधताओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है।
इस भव्य आयोजन में असम की समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पाककला और पर्यटन विरासत पर आधारित एक प्रभावशाली मल्टीमीडिया प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त, पारंपरिक असमिया नृत्य, कविता पाठ तथा असम के पारंपरिक वस्त्र और शिल्प की जीवंत झलक भी दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का आयोजन असम एसोसिएशन ऑफ आयरलैंड के अध्यक्ष श्री दिगंत मालाकार के नेतृत्व में हुआ, जिनके सहयोग और सक्रिय सहभागिता के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता।
इस अवसर पर भारत के आयरलैंड में राजदूत, महामहिम अखिलेश मिश्र ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारतीय दूतावास द्वारा असम पर पहली बार ऐसा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आयरलैंड में रहने वाले लगभग 200 लोगों के छोटे परंतु अत्यंत ऊर्जावान असमिया समुदाय की सक्रियता और उत्साह का परिणाम है।
राजदूत मिश्र ने भारत की भाषाई, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधताओं पर प्रकाश डालते हुए यह ज़ोर दिया कि भारत के प्रत्येक राज्य की अपनी अनूठी पहचान है। ऐसे आयोजनों से प्रवासी भारतीयों और आयरिश नागरिकों को भारत की इस विविधता में निहित एकता का अनुभव होता है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक इस श्रृंखला में 16 राज्यों को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
दूतावास की यह पहल न केवल भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सहायक है, बल्कि यह भारत और आयरलैंड के लोगों के बीच सांस्कृतिक सेतु भी बना रही है।
