Translate Your Language :

Home » गुजरात » Dussehra 2025 : राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को करारा संदेश — अब लाहौर नहीं कराची.

Dussehra 2025 : राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को करारा संदेश — अब लाहौर नहीं कराची.

Dussehra 2025 : राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को करारा संदेश — अब लाहौर नहीं कराची.
Facebook
X
WhatsApp

Dussehra 2025 : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर कच्छ में शस्त्रपूजन कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेनाओं ने जवाब में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को उजागर कर दिया। यदि सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से कोई भी हिमाकत की गई तो उसका “इतिहास और भूगोल दोनों बदल” दिया जाएगा, मंत्री ने आगाह किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शस्त्रपूजन कार्यक्रम में सेनाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की कोशिश की, लेकिन हमारी सेनाओं ने करारा जवाब दिया और दुनिया को बता दिया कि भारतीय सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें और जैसे चाहें पाकिस्तान को भारी क्षति पहुँचा सकती हैं।”

रक्षामंत्री ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी सर क्रीक को लेकर विवाद खड़ा है और पाकिस्तान ने हाल में इस सीमा से सटे इलाकों में अपना सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, जो उसकी मंशा को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा, “कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है — पाकिस्तान को यह बात याद रखनी चाहिए।”

राजनाथ सिंह ने साथ ही यह भी कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा भारतीय थलसेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) मिलकर सक्रियता से कर रही हैं और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

यह भाषण ऐसे समय पर आया है जब भारत-पाकिस्तान सीमीय तनाव और सुरक्षा संबंधी मामलो पर दोनों देशों की संवेदनशीलता बनी रहती है। रक्षामंत्री के तीखे तेवर ने सुरक्षा व कूटनीतिक स्तर पर चर्चा को और तेज कर दिया है।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें