Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » एटा » Etah News: तेज रफ्तार कैंटर की बाइक से टक्कर, पत्रकार समेत तीन युवकों की मौत

Etah News: तेज रफ्तार कैंटर की बाइक से टक्कर, पत्रकार समेत तीन युवकों की मौत

Facebook
X
WhatsApp

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कासगंज रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो बाइकों पर सवार चार में से तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सभी युवक सोरों गंगा से परिक्रमा लगाकर लौट रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मृतकों में पत्रकार वैभव जैन भी शामिल

हादसे में जिन तीन युवकों की जान गई, उनमें एटा के युवा पत्रकार वैभव जैन भी शामिल थे। वे लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे और संयुक्त प्रेस क्लब के सदस्य भी थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार है-

  • वैभव जैन (26 वर्ष)- पुत्र गिरीश चंद्र जैन, निवासी साई बाबा मंदिर के पास, कोतवाली नगर एटा
  • अतेन्द्र (42 वर्ष)- पुत्र कर्मवीर, निवासी महाराणा प्रताप नगर एटा
  • संदीप (28 वर्ष)- पुत्र रामकिशोर, निवासी असरौली

एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसकी पहचान आकाश (26 वर्ष) पुत्र रामवीर कश्यप, निवासी असरौली के रूप में हुई है. इस घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज एटा में जारी है।

कैंटर चालक गिरफ्तार

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। घायल युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया।हादसा अमृतपुर गांव के पास हुआ। एटा एसपी सिटी श्रवेतांभ पांडेय ने बताया कि मृतक युवक दो बाइकों पर सवार होकर कासगंज की ओर से एटा आ रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। मौके पर फोर्स तैनात कर यातायात को सामान्य कराया गया।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें