Etawah News: जनपद के भरथना थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक ह्रदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। पूजा सामग्री विसर्जन के लिए अपने दोस्तों संग मल्होसी नहर पुल पर पहुंचे 26 वर्षीय अभिषेक की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद हादसे के बाद अभिषेक के परिवार में मातम का माहौल है।
नहीं लगा गहराई का अंदाज़ा
जानकारी के अनुसार, अभिषेक अपने कुछ दोस्तों के साथ बुधवार की शाम मल्होसी नहर पुल पर पूजा सामग्री का विसर्जन करने गया था। वहां पहुंचने के बाद वह दोस्तों संग नहर में नहाने लगा। नहाते-नहाते अचानक वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश तो की, लेकिन चूंकि किसी को तैरना नहीं आता था, वह असहाय खड़े होकर यह दर्दनाक मंजर देखते रह गए। अभिषेक कुछ ही पलों में नहर की गहराइयों में समा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। भरथना थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। नहर का जलस्तर कम करवाया गया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू हुई। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव नहर से बाहर निकाला गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जैसे ही शव को बाहर लाया गया, अभिषेक के घर वालों को खबर दी गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल जारी है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अभिषेक पढ़ाई कर रहा था और परिवार में उसका एक भाई, एक बहन और माता-पिता हैं। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि एक धार्मिक अनुष्ठान के बाद इतना बड़ा दुख उन्हें झेलना पड़ेगा।
Author: Shivam Verma
Description











