Etawah News: इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भवानीपुर में सात दिवसीय बौद्ध कथा का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव और इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों में उत्साह और आस्था का वातावरण देखने को मिला।
ग्रामवासियों में दिखा भारी उत्साह
कथा स्थल को रंग-बिरंगी सजावट और धार्मिक झांकियों से सजाया गया था। आयोजन की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन वहां पहुंचे। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे – सभी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए। भीड़ को नियंत्रित रखने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय युवाओं की टीम सक्रिय नजर आई।
बाबा साहब के विचारों पर विशेष जोर
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने अपने संबोधन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को याद किया। उन्होंने कहा, “आज हम सब जो यहां एकत्र हैं, यह सब संभव हुआ है बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की बदौलत। समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान की रक्षा और समाज में समानता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती रहेगी।”
सांसद ने शिक्षा पर दिया जोर
इस मौके पर सांसद जितेंद्र दोहरे ने भी लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “बाबा साहब के जीवन से हमें सीख मिलती है कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जा सकती है। हमें अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।”
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं कथा वाचिका रागनी बौद्ध, जिन्होंने भगवान बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन प्रसंगों पर आधारित झांकियों और गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। उनकी भावनात्मक शैली और विचारशील संवादों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। श्रद्धालुओं ने तालियों के माध्यम से बार-बार उन्हें सराहा।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में क्षेत्र के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इनमें भर्थना के नेता हरिओम यादव, मनोज यादव उर्फ बंटी यादव, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत उर्फ डुल्ले, पूर्व प्रधान आशाराम दोहरे, राजकुमार डीलर, ऋषिपाल उर्फ टीटू, सर्वेश दोहरे, पूर्व प्रधान मोती नगला अशोक कुमार, विनोद गौतम सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी की।
सात दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
बताया गया कि यह बौद्ध कथा कार्यक्रम आगामी सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों और विचारों पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। आयोजकों के अनुसार, इसका उद्देश्य समाज में सद्भाव, समता और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
गांव के निवासियों और अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल और गरिमामय बना दिया। आयोजकों ने सभी से आग्रह किया कि वे आने वाले दिनों में भी आयोजन में भाग लें और बौद्ध विचारधारा को जानें और समझें।

Author: Shivam Verma
Description