Etawah News: भरथना थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। महज 15 साल की छात्रा सरिता की एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह रोज़ की तरह अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी।
घटना बकेवर मार्ग स्थित एमएसके इंटरनेशनल स्कूल के सामने घटी, जब सरिता स्कूल के मुख्य गेट के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरिता सड़क पर गिर पड़ी और उसी डंपर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों को सूचना दी गई, और कुछ ही देर में वे भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बेटी की इस तरह हुई मौत ने मां-बाप और परिजनों को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर को ज़ब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इस दुखद घटना पर एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया, “यह एक गंभीर मामला है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।”
सरिता के परिजन चालक की गिरफ्तारी और उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग के साथ यह भी अपील की है कि स्कूल मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, ताकि कोई और बच्चा इस तरह असमय अपनी जान न गंवाए।

Author: Shivam Verma
Description