Etawah News: इटावा जिले में 20 नवंबर 2025 को हुई दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चचेरी बहन की हत्या करने वाले आरोपी रीलू उर्फ पोलार्ड को सिर्फ छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना इकदिल पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की।
20 नवंबर को घर में खाना बना रही युवती पर कुल्हाड़ी से हमला
ग्राम मुरैथा निवासी प्रेमचन्द्र ने थाना इकदिल में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री घर के भीतर खाना बना रही थी। इसी दौरान प्रेमचन्द्र के भाई वीरेंद्र का पुत्र रीलू उर्फ पोलार्ड वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर रीलू ने कुल्हाड़ी से लड़की की गर्दन पर वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। थाना इकदिल पुलिस ने मामले में मुकदमा संख्या 357/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत FIR पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
एसएसपी ने तीन टीमों को लगाया
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तुरंत एसओजी, सर्विलांस और थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीमें लगाईं। देर रात पुलिस टीमें क्षेत्र में सक्रिय होकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रही थीं। इसी दौरान सूचना मिली कि हत्या का आरोपी नगला हरनारायण की ओर से क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने खुद को घिरा देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली रीलू उर्फ पोलार्ड के बाएं पैर में लगी। इसके बाद उसे बरेला मार्ग स्थित काली माता मंदिर के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद की गई तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई।
एसएसपी की बाइट: बृजेश कुमार श्रीवास्तव (एसएसपी)
Author: Shivam Verma
Description











