Etawah News: गुरुवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने कई जिंदगियों को झकझोर कर रख दिया। बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस इटावा जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सैफई थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक विदेशी महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया।
ड्राइवर ने हादसे की बताई वजह
डबल डेकर बस के ड्राइवर रामप्रवेश ने हादसे को लेकर बताया कि बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे, जो दिल्ली के लिए जा रहे थे। जब बस माइलस्टोन 103 के पास पहुंची, तभी सामने चल रहे एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक की इस अचानक हरकत के बाद उन्होंने भी ब्रेक लगाए, लेकिन बस का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बस रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री बस के अंदर फंसे रह गए तो कई नीचे गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों और अन्य वाहन चालकों ने तुरंत मदद शुरू की और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही यूपीटीईटी टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 22 वर्षीय महिला सईदा खातून थीं, जो नेपाल की रहने वाली थीं। वहीं, दूसरे मृतक 55 वर्षीय मनोज कुमार थे, जो बिहार के दरभंगा जिले से थे। मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।
44 घायल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। रेस्क्यू टीमों की मदद से घायलों को तुरंत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया। वहां मौजूद डॉक्टर विश्व दीपक ने बताया कि सुबह करीब 4:00 से 4:30 बजे के बीच फोन पर हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद करीब 44 घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। बाकी का इलाज चल रहा है।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। पुलिस ने बस और ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य करने के लिए जेसीबी की मदद से बस को हटाया गया।

Author: Shivam Verma
Description