Firozabad News: शुक्रवार तड़के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम को बड़ी सफलता मिली। एक लंबे समय से हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहा शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वहीं, इस मुठभेड़ में एक पुलिस सिपाही भी घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
एटा रोड पर मिली संदिग्ध की सूचना
पुलिस को सुबह लगभग 4 बजे सूचना मिली कि एटा रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिला अस्पताल में मृत घोषित, सिपाही का इलाज जारी
घटना के बाद घायल आरोपी और सिपाही को तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया। घायल सिपाही का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में जारी है।
राजू खान था हत्या व लूट में वांछित
मृत बदमाश की पहचान राजू खान (26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह बीते 105 दिन पहले अवागंगा रोड पर हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। इस घटना में डीपीआरओ के रिटायर्ड ड्राइवर मुन्नालाल (64) और उनकी पत्नी मिथलेश (55) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से राजू खान की पहचान हुई थी।
अन्य मामलों में भी था शामिल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राजू खान हाल ही में मलिखानपुर रोड पर एक वृद्धा से लूटपाट और मारपीट की घटना में भी शामिल था। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। शुक्रवार को मिली सूचना पर जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने भागने की कोशिश करते हुए गोलियां चलाईं।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित, एसपी देहात समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description