Emergency Box Office Collection Day 1: कल यानि 17 जनवरी को कंगना रनौत की पोलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी रिलीज़ हुई, यह फिल्म काफी चर्चाओं में रहने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं करती दिख रही है। पहले ही इस मूवी को कई बार रुकावटों का सामना करना पड़ा है। बहुत से विवादों के बाद यह कल सिनेमाघरों पर रिलीज़ हो पायी है।
इस मूवी में कंगना मुख्य भूमिका में फॉर्मर PM इंदिरा के रोल प्ले में नज़र आयी है। साथ ही इसका निर्देशन भी कंगना रनौत ने ही किया है। इस फिल्म में 1975 के राजनितिक उलटफेर और आपातकाल की घटनाओं का परदे पर उतरा गया है। इस फिल्म की पहले दिन हुई कमाई के बारे में बात करते हैं।
First Day Box office Collection of Emergency Movie
वैसे तो अभी इमरजेंसी मूवी के पहले दिन का ऑफिसियल डेटा नहीं आया है। लेकिन सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.35 करोड़ की कमाई की है, जोकि उम्मीद से काफी कम है।
कंगना रनौत और उनके फैंस की इस मूवी इमरजेंसी से बहुत ही उम्मीदें है. कंगना के करियर की यह बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है क्यूंकि इस फिल्म में कंगना ने सिर्फ अदाकारी ही नहीं की बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है. इसके साथ ही इस मूवी को देखने के लिए फैंस को भी बहुत समय का इंतजार करना पड़ा है, कई बार विवादों के चक्कर में इस मूवी की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया गया है. लेकिन अंततः कल यानि 17 जनवरी शुक्रवार को इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. लेकिन दर्शकों के मध्य इस फिल्म को लेकर अब काफी उत्साह देखने को नहीं मिला है. इसका कारण यह भी हो सकता है कि इतने विवादों के चलते मूवी से बहुत सारे सीन कट हो गए हैं.
पहले दिन की कमाई ने किया निराश
शुक्रवार को रिलीज़ होने पर इस फिल्म ने केवल 2.35 करोड़ की कमाई की है, जो अभी रिलीज़ हुई अन्य फिल्मों की रेस में कहीं नज़र नहीं आ रही है. लेकिन उम्मीद है इस वीकेंड पर इसकी कमाई में कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है. क्योंकि हो सकता है लोगों ने इसे देखने के लिए वीकेंड प्लान बना रखा हो.
इसके साथ ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आ रहे हैं. देखते हैं इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉरमेंस रहता है?