Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर की हत्या एक गंभीर घटना के रूप में सामने आई है, जिसके बाद किन्नर समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए हैं। इस हत्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किन्नर समुदाय ने गाजीपुर के चोचकपुर तिराहा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर नग्न प्रदर्शन किया और बाजार की सभी दुकानें बंद करवा दीं। इसके अलावा, उन्होंने एक बस का शीशा भी तोड़ डाला, जो वहां से गुजर रही थी।
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और समाज में गहरी चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि हत्या के बाद किन्नर समुदाय का गुस्सा स्पष्ट रूप से सामने आया। किन्नर समुदाय के सदस्य न्याय की मांग कर रहे हैं और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं। प्रशासन को अब इस हिंसक प्रदर्शन को नियंत्रित करने के साथ-साथ मामले की गहराई से जांच करनी होगी, ताकि आरोपी जल्द पकड़े जा सकें और समुदाय में विश्वास बहाल हो सके।
Ghazipur News: कार्रवाई की मांग
चार गाड़ियों से आजमगढ़ के किन्नर गाजीपुर सुबह करीब पौने 10 बजे आ पहुंचे. वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर चक्का जाम किया और करीब 10 मिनट तक हाइवे बंद रहा और फि किन्नरों ने थाने का रुख किया और आला अफसरों की बात करने की मांग की. दूसरी ओर किन्नर अखाड़ा की वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने इस पूरी मामले के बारे जानकारी हासिल की और प्रशासन से मांग की कि इस मामले में कार्रवाई की जाए.
https://x.com/india24x7livetv/status/1873978015883067752
पूरा मामला क्या है
नंदगंज बाजार के चोचकपुर तिराहे पर बीते रविवार को अज्ञात बदमाशों ने दूसरे मंजिला स्थित एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीद रहे किन्नर के सिर पर सीधे गोली दाग दी जिससे उसकी मौत हो गई. दो गोली सिर में मारने के बाद बेखौफ बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई. दहशतजदा सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद की और घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल के पास चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए.
ये भी पढ़े –Kangana Ranaut News: कंगना ने हिमाचल प्रदेश की महिलाओ की जमकर की तारीफ, कहा…
![Pooja Srivastava](https://samratnewstv.in/wp-content/uploads/2025/01/405220633_1312910063216684_1705956737494654985_n_uwp_avatar_thumb.jpg)
One Comment