Godda News : गोड्डा जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
विशेष वाहन चेकिंग अभियान में पकड़ा गया पहला सुराग
1 सितंबर को पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों द्वारा ललमिटया थाना अंतर्गत डकैता चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (नंबर JH 17Q-9459) को रोका गया।वाहन चालक मोहम्मद तालिबान वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने कबूल किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज़ कर दी।
छापेमारी अभियान और गिरफ्तारियाँ
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना की पुलिस के सहयोग से पीरपैंती बाजार में छापेमारी की। तीन अलग-अलग टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया:
-
गुफरान खान
-
मोहम्मद जाहिद उर्फ मांगन
-
पप्पू पासवान
-
मोहम्मद तालिबान
इनके पास से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पुराने मामलों का भी हुआ खुलासा
गोड्डा पुलिस के अनुसार, इन गिरफ्तारियों से वाहन चोरी के कई पुराने मामलों का खुलासा हुआ है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह गोड्डा और आसपास के जिलों से मोटरसाइकिलें चोरी कर उन्हें अवैध रूप से बेचता था।
अपराध नियंत्रण में पुलिस की सक्रियता
इस कार्रवाई ने न केवल वाहन चोरी से जुड़े एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, बल्कि जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस की सक्रियता और प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए छापेमारी टीमों की सराहना की है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
