लोकशन : गोड्डा ( झारखंड )
रिपोर्टर : सोनू कुमार
Godda News : जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल परियोजना में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई फायरिंग और आगजनी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।
बताया गया कि 28 दिसंबर 2025 को ललघुटवा डम्प साइड में खड़ी एक मशीन (डोजर) पर दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर आग लगा दी थी। इस संबंध में ललमटिया थाना कांड संख्या 94/25, दिनांक 28.12.2025 के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी ने मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टे, एक खोखा, गोली का अग्र भाग (पिलेट), दो मोबाइल फोन तथा बिना रजिस्ट्रेशन की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, इस कांड में अन्य अपराधियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
मो. आरिफ (उम्र करीब 20 वर्ष), पिता – जमाल अंसारी, निवासी – ललघुटवा, थाना ललमटिया।
-
मो. इम्तियाज अंसारी (उम्र 33 वर्ष), पिता – मो. यासिन अंसारी, निवासी – बड़ा भोड़ाय, थाना ललमटिया।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
पु.नि. बिरेंद्र पासवान (बोआरीजोर प्रभाग), पु.अ.नि. रौशन कुमार (थाना प्रभारी, ललमटिया), पु.अ.नि. प्रभाष दास, पु.अ.नि. गन्दुर उरांव, पु.अ.नि. जगनारायण राम, स.अ.नि. शंकर प्रसाद यादव एवं स.अ.नि. सुरेन्द्र कुमार यादव।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।











