रिपोर्ट : सोनू कुमार
स्थान : गोड्डा
दिनांक: 6 सितंबर 2025
Gooda News : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार, 06 सितंबर को सुबह लगभग 11:30 बजे रौतारा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के टोटो के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
भागने की कोशिश में थे आरोपी, पुलिस ने दिखाया सतर्कता
पुलिस के अनुसार, कारगिल चौक की ओर से आ रहे एक टोटो ने दूसरे टोटो को टोचन कर दुमुही की तरफ ले जाने की कोशिश की। पुलिस पार्टी को देखकर टोटो चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन तत्पर पुलिस बल ने पीछा कर वाहन को रोक लिया और तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तीन युवकों की पहचान इस प्रकार हुई:
-
सुमित कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता – शिवनारायण राम
निवासी – शिवपुर, थाना गोड्डा नगर
स्थायी पता – कठौन, थाना मुफस्सिल, जिला गोड्डा -
शिवदुर्गा मांझी (उम्र 20 वर्ष), पिता – नेपाल मांझी
निवासी – तरवारा, थाना मुफस्सिल, जिला गोड्डा -
सियाराम मांझी (उम्र 20 वर्ष), पिता – गोपाल मांझी
निवासी – तरवारा, थाना मुफस्सिल, जिला गोड्डा
पूछताछ में हुआ संगठित वाहन चोरी का खुलासा
गहन पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि बरामद टोटो को गांधी मैदान से चोरी किया गया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहनों की चोरी का संगठित गिरोह चलाते हैं। फिलहाल पुलिस उनके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
जप्त सामान
-
चोरी का टोटो (नंबर: JH17F4712)
-
एक चोरी की बैटरी – जिस पर Greaves Lithium Power अंकित है।
मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
इस मामले में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 177/2025, दिनांक 06.09.2025 को धारा 303(2)/317(2)/317(4)/3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी ने टीम की सराहना की
गोड्डा पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर और सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चोरी जैसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।
