Gorakhpur News: प्रेम कब, कहां और किससे हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता। रिश्तों की सीमाएं और सामाजिक दायरे कब टूट जाएं, कभी-कभी समझ से परे हो जाता है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब लेकिन वास्तविक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय शिक्षिका को अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र से प्रेम हो गया।
चिलुआताल क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली यह शिक्षिका एमएससी की पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षण कार्य भी कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात स्कूल के कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र से हुई। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और फिर यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे।
हाल ही में, शिक्षिका ने छात्र को फोन कर बुलाया और फिर दोनों घर छोड़कर चले गए। जब छात्र घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
कड़ी जांच-पड़ताल के बाद दोनों को लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, दोनों दिल्ली जाने की फिराक में थे, लेकिन जीआरपी को उनकी गतिविधियां और उम्र में अंतर कुछ असामान्य लगा। संदेह के आधार पर पूछताछ की गई और फिर गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया गया।
गोरखपुर पहुंचने के बाद भी दोनों पुलिस और परिजनों के सामने अपने निर्णय पर अड़े रहे। शिक्षिका ने साफ-साफ कहा कि वह छात्र से प्रेम करती है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। हालांकि, जब पुलिस ने शिक्षिका के परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और कानून जो उचित समझे, वही करे।
छात्र के पिता ने भी कोई कानूनी कार्रवाई न करने की सिफारिश करते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया। इसके बाद शिक्षिका के परिजन पहुंचे, पुलिस ने उन्हें समझाया और वे बेटी को अपने साथ ले गए। दो दिन बाद शिक्षिका ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की और माफीनामा सौंपा।

Author: Shivam Verma
Description