Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » गोरखपुर » Gorakhpur News: गोरखपुर में बर्ड फ्लू को लेकर सीएम योगी सख्त, खुले में मांस बिक्री पर रोक के निर्देश

Gorakhpur News: गोरखपुर में बर्ड फ्लू को लेकर सीएम योगी सख्त, खुले में मांस बिक्री पर रोक के निर्देश

Facebook
X
WhatsApp

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। चिड़ियाघर में पक्षियों और जंगली जानवरों की असामान्य मौतों के बाद अब मुर्गों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे शहर में स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खुले में मांस की बिक्री पर तुरंत प्रभावी रोक लगाई जाए और अवैध स्लॉटर हाउस किसी भी हाल में न चलने दिए जाएं।

चिड़ियाघर में कई प्रजातियों में संक्रमण की पुष्टि

चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का मामला उस समय प्रकाश में आया जब बाघिन शक्ति की मौत के बाद भेजे गए नमूने में 12 मई को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद अन्य जानवरों की भी जांच की गई। हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में दो कौओं, विदेशी पक्षी काकाटेल, दुर्लभ हिमालयन गिद्ध, तेंदुए के दो शावक और एक अन्य काकाटेल में संक्रमण पाया गया है। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने 12 मई से ही चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद कर दिया है।

शहर में पांच सैंपल पॉजिटिव

शुक्रवार की देर रात जारी हुई रिपोर्ट में पांच सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार मुर्गों के नमूने शामिल हैं, जिन्हें झुंगिया बाजार, एल्यूमिनियम, तारामंडल और भगत चौराहा स्थित फुटकर दुकानों से लिया गया था। इसके बाद से इन इलाकों में एक किलोमीटर के दायरे में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, वहीं 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लगातार सैंपलिंग की जा रही है।

जांच के लिए 610 सैंपल बरेली भेजे गए

पशुपालन विभाग ने गोरखपुर और आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। देवरिया और कुशीनगर से मिले सैंपलों सहित कुल 610 सैंपल जांच के लिए इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई), बरेली भेजे गए हैं। इनमें 60 सैंपल बत्तखों के हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट तीन से चार दिनों में आ सकती है।

सीवीओ डॉ. धर्मेंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले क्षेत्रों के 10 किलोमीटर के सर्विलांस एरिया से 150 नए सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही नगर निगम की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं।

सीएम का निर्देश: मृत पशुओं को नदियों में प्रवाहित न करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मृत पशुओं को नदियों में प्रवाहित न किया जाए, और इसके लिए जनता को जागरूक किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए हर स्तर पर सतर्कता जरूरी है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गोरखपुर में बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अब प्रशासनिक हलकों में सतर्कता और सख्ती दोनों बढ़ा दी गई है। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की स्थिति अब जांच रिपोर्ट आने के बाद और स्पष्ट हो सकेगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें