Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » Gorakhpur News: महिला और बच्चों की मौत से दहला गोरखपुर, जानिए पूरी कहानी!

Gorakhpur News: महिला और बच्चों की मौत से दहला गोरखपुर, जानिए पूरी कहानी!

Facebook
X
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सोमवार शाम एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ख़ुदकुशी कर ली। इसके बाद महिला समेत दोनों बच्चो की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस खबर का पता लगने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में मानीराम रेलवे पुल के पास एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। गोरखपुर के डोहरिया बाजार में पूजा अपने दोनों बच्चों को जिनमें बेटा अमन और बेटी राधा थी उनको लेकर निकली। पहले तो बेटी राधा अपनी माँ के साथ जाने को तैयार ही नहीं थी लेकिन फिर पूजा ने हाथ में कुछ रुपये दिखाकर कहा कि चलो तुम्हारे लिए साइकिल खरीदनी है। यह सुनकर चहकते हुए राधा भी मां के साथ चली गयी। जहां से चहकते हुए राधा निकली थी उसी घर में कुछ घंटो बाद तीनों कि मौत कि खबर आ गयी। इसके बाद से गांव में चरो ओर गम का माहौल है।

पता होता ये करने जा रही ह तो ना जाने देते

पूजा कि सास बटुका देवी ने बताया कि उनकी बहू पूजा बच्चों को झूठ बोलकर अपने साथ ले गयी । पता होता ये करने जा रही है तो ना जाने देते। बेटे डबलू से एक बार बात की है, इसके बाद से ही उसका फोन नहीं लग पा रहा है। वह इस खबर सुनकर बहुत हड़बड़ा गया था।

साईकल का लालच देकर ले गयी

पूजा अपनी बेटी को साईकल दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गयी थी। डब्लू की शादी पूजा से 10 वर्ष पहले हुई थी। पूजा और डब्लू के दो बच्चे थे जिनमें आठ साल का अमन और पांच साल की राधा थी। बहू ने काफी वक़्त पहले ही हमलोग से चूल्हा अलग कर लिया था। फिर भी बच्चों का ख्याल हम लोग ही रखते थे।

ख़ुदकुशी का कारण अभी साफ नहीं

सास ससुर दोनों ही खुदकुशी की वजह के बारे में नहीं बता पा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने घर जाकर दोनों जन का बयान लिया है। आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक खुदकुशी की वजह का पता नहीं लग पाया है। गांव के लोगों का कहना है कि पूजा उन सभी के सामने से ही निकली है। 

गृह कलह से तंग आकर महिला ने दी जान

पुलिस की जांच में मौत की वजह गृह कलेश अनुमान लगाई जा रही है। वहीं महिला सास-ससुर के साथ बच्चों को लेकर रहती थी। महिला का पति डब्लू हैदराबाद में रहकर कारपेंटर का काम करता है।

Jansi Gupta
Author: Jansi Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें