Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने स्थानीय धार्मिक स्थल पर नमाज पढ़ाने वाले मौलवी पर धोखाधड़ी और यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामला तब प्रकाश में आया जब युवती ने गर्भवती होने के आठवें महीने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला
गुलरिहा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल पर पिछले दो वर्षों से मौलवी तजुद्दीन नमाज पढ़ा रहे थे। इसी दौरान मौलवी की युवती से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। युवती का आरोप है कि मौलवी ने उसे शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
शादी की बात करने पर किया इंकार
पीड़िता के अनुसार, जब उसने मौलवी से बार-बार शादी की बात की, तो वह टालमटोल करता रहा। अब जब वह गर्भवती हो चुकी है और आठ माह का समय बीत चुका है, तो मौलवी ने मस्जिद भी छोड़ दी और फरार हो गया। युवती ने बताया कि जब उसने 1 जून को शादी के लिए दबाव डाला, तो मौलवी मस्जिद से गायब हो गया और उसका मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया गया।
पुलिस में दर्ज हुआ मुकदमा
मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती ने गुलरिहा थाने में आरोपी मौलवी तजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मौलवी मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर का निवासी बताया गया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है।

Author: Shivam Verma
Description