लोकेशन–हमीरपुर
रिपोर्ट –प्रतीक तिवारी
Hamirpur News : हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से आखिरी बार मिलने पहुंचा, लेकिन वही मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन गई।गांववालों ने प्रेमी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।जब प्रेमिका को अपने प्रेमी की मौत की खबर मिली, तो उसने भी धारदार हथियार से अपना गला काट लिया।
गांव में खौफ और मातम का माहौल
यह दर्दनाक वारदात मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव की है। बांदा जिले के पैलानी निवासी रवि (35 वर्ष) अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार शाम गांव पहुंचा था।
लेकिन जैसे ही प्रेमिका के परिजनों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने गुस्से में उसे पकड़ लिया और घर के अंदर बांधकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
रवि बार-बार पानी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया। कुछ ही देर में उसकी धड़कनें थम गईं, और गांव में मातम छा गया।
हत्या के बाद आत्मघाती कदम
रवि की मौत के बाद हड़कंप मच गया। हत्या के आरोप से बचने के लिए प्रेमिका के चाचा पिंटू (35 वर्ष) ने खुद को चाकू मार लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिंटू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रेमिका ने भी की खुदकुशी की कोशिश
जब रवि की मौत की खबर उसकी प्रेमिका मनीषा (18 वर्ष) तक पहुंची, तो उसने भी धारदार हथियार से अपना गला काट लिया।उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को अभी भी नाजुक बताया है।
प्रेम की सज़ा या समाज की सोच?
हमीरपुर की यह घटना सिर्फ एक प्रेम कहानी का दुखद अंत नहीं, बल्कि उस समाज की तस्वीर भी है जहां आज भी प्यार को अपराध की तरह देखा जाता है।
एक तरफ प्रेमी की मौत, दूसरी तरफ प्रेमिका की जिंदगी मौत से जूझ रही है — यह वाकया पूरे इलाके में सनसनी फैला गया है।










