Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » हमीरपुर » Hamirpur News: गोहांड में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 300 जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

Hamirpur News: गोहांड में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 300 जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

Hamirpur News
Facebook
X
WhatsApp

Hamirpur News: हमीरपुर जनपद की सरीला तहसील अंतर्गत नगर पंचायत गोहांड में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायिका मनीषा अनुरागी ने लगभग 300 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड से बचाव के लिए नगर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमंद लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंबल प्राप्त करते ही लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। जरूरतमंदों ने ठंड से राहत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसे समय पर मिली सहायता बताते हुए सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायिका मनीषा अनुरागी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा गरीबों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने भी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत 300 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए हैं। वहीं, तहसीलदार सरीला राम मोहन ने जानकारी दी कि सरीला तहसील क्षेत्र में अब तक असहाय, निराश्रित और वंचित वर्गों के कुल 1400 लोगों को कंबल वितरित किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनसेवा से जुड़े कार्य भी किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने काउंटर लगाकर दवाओं का वितरण किया, जबकि समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित जानकारी दी और आवेदन पत्र भी एकत्र किए।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता राजपूत, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोहांड, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आराधना राजपूत, ब्लॉक प्रमुख गोहांड अरविंद राजपूत, सरीला मंडल अध्यक्ष रामऔतार सहित कई भाजपा पदाधिकारी, राजस्व कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें