Hamirpur News: हमीरपुर में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में कुल लगभग 92 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए उन्होंने समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम, जूम एप के जरिए बैठक की और सभी लंबित प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ तथा अन्य अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई आयोजित करें और जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई, आईजीआरएस और अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों का संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें और उसकी आख्या समय से प्रस्तुत करें।
Author: Shivam Verma
Description











