Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ » Hapur News: गढ़ गंगा मेले में डीएम एक्शन मोड में, अवैध भैंसा-झोटा दौड़ पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Hapur News: गढ़ गंगा मेले में डीएम एक्शन मोड में, अवैध भैंसा-झोटा दौड़ पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Facebook
X
WhatsApp

Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध गढ़ गंगा मेले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध भैंसा-झोटा दौड़ पर रोक लगाई। शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक पांडे स्वयं देर रात मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में सिंभावली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पाँच लोगों को गिरफ्तार किया और चार भैंसे-झोटे जब्त किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात प्रशासन को सूचना मिली कि हाइवे किनारे कुछ लोग गुपचुप तरीके से भैंसा दौड़ आयोजित कर रहे हैं। जिलाधिकारी तुरंत पुलिस बल के साथ पहुँचे और मौके पर छापेमारी करवाई। कार्रवाई के बाद पकड़े गए आरोपियों को सिंभावली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंगलवार सुबह उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, जहाँ से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है। जब्त किए गए भैंसे-झोटों को अस्थायी पशुशाला में रखवाया गया है, जहाँ पशु चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है।

डीएम अभिषेक पांडे का सख्त संदेश

डीएम अभिषेक पांडे ने कहा, “गढ़ गंगा मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। किसी को भी इस पवित्र आयोजन को अवैध गतिविधियों से कलंकित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भैंसा-झोटा दौड़ पूरी तरह प्रतिबंधित है। जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

उन्होंने मेले में तैनात अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, उगाही या पशु क्रूरता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

सुरक्षा और ट्रैफिक पर रहा फोकस

कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी ने रातभर मेले में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा घाट, मेला मार्ग, पार्किंग स्थल और अस्थायी दुकानों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि मेले की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेले की पवित्रता हर हाल में बनी रहे।

गढ़ गंगा मेले में पहली बार इतने सख्त तेवर

गढ़ गंगा मेला उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक धार्मिक मेला है, जहाँ हर वर्ष लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुँचते हैं। वर्षों से इस मेले में कुछ असामाजिक तत्व अवैध भैंसा-झोटा दौड़ जैसी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। लेकिन इस बार जिलाधिकारी के सख्त रुख ने साफ कर दिया है कि प्रशासन इस पर “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत काम कर रहा है।

श्रद्धालुओं ने की डीएम की कार्यशैली की सराहना

मेले में पहुँचे श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यापारियों ने जिलाधिकारी की सख्ती और तत्परता की खुले दिल से प्रशंसा की। स्थानीय व्यापारी संजय अग्रवाल ने कहा, “डीएम साहब खुद रात में निरीक्षण पर निकले, इससे मेले में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।” वहीं श्रद्धालु सीता देवी ने कहा, “इस बार प्रशासन की सख्ती से मेला शांतिपूर्ण और अनुशासित दिख रहा है। पहले जैसी अव्यवस्था नहीं है।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें