Hapur News: हापुड़ जिले से पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बुधवार देर रात ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाही नशे की हालत में सड़क पर हंगामा करता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि सिपाही ने दिल्ली रोड पर बीच सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। राहगीरों द्वारा बनाया गया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
सड़क के बीच बैठा सिपाही
मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हापुड़ ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही रोहित है। बताया गया कि बुधवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वह नशे में धुत होकर दिल्ली रोड पहुंच गया। इस दौरान उसने अचानक ट्रैफिक के बीच सड़क के बीचों-बीच बैठना शुरू कर दिया और ऊंची आवाज़ में चिल्लाने लगा।
राहगीरों और वाहन चालकों ने जब उसे हटाने का प्रयास किया, तो वह बार-बार फिर से सड़क के बीच जाकर बैठ जाता। इस घटना के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लगभग 15 से 20 मिनट तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस, मुश्किल से कराया शांत
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह सिपाही को सड़क से हटाया और किनारे ले जाकर शांत कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस दौरान सिपाही लगातार चिल्ला रहा था और किसी की बात नहीं मान रहा था। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे जाम और भी बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। वीडियो में वर्दीधारी सिपाही को सड़क के बीच बैठा देखा जा सकता है जबकि आसपास ट्रैफिक पूरी तरह रुका हुआ है।
लोगों ने कमेंट करते हुए कहा, “जब ट्रैफिक संभालने वाले ही नशे में हों, तो जनता किस पर भरोसा करे?”
एसपी ने दिए जांच के आदेश
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, “वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि जांच में सिपाही के नशे में होने की पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।” एसपी ने आगे कहा कि पुलिस बल अनुशासन पर आधारित संस्था है, और “ऐसी घटनाएं विभाग की छवि खराब करती हैं, इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Author: Shivam Verma
Description