Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ » Hapur News: फर्जी बैनामा गिरोह का भंडाफोड़, जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

Hapur News: फर्जी बैनामा गिरोह का भंडाफोड़, जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

Facebook
X
WhatsApp

Hapur News: शहर में जमीन से जुड़ी फर्जीबाड़े का एक संगठित गिरोह बेनकाब हुआ है। इस गिरोह पर धोखाधड़ी, जालसाजी, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित की शिकायत पर एसपी हापुड़ के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मालिकाना हक से लेकर फर्जी बैनामे तक की कहानी

मोहल्ला हर्ष विहार निवासी अनिल सागर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने वर्ष 2009 में विधिवत रूप से एक प्लॉट खरीदा था।
दस्तावेजों के अनुसार, 21 जनवरी 2008 को मूल भू-स्वामी ने यह जमीन प्रमिला देवी को बेची, जिन्होंने 8 दिसंबर 2008 को इसे कुंवरपाल शर्मा के नाम कर दी। इसके बाद 3 अगस्त 2009 को कुंवरपाल शर्मा ने यह प्लॉट रेखा उर्फ अंजली (अनिल सागर की पत्नी) और ओमवती (अनिल की बहन) को विक्रय किया।

वर्षों से पीड़ित परिवार इसी प्लॉट पर काबिज है। बाद में 28 दिसंबर 2023 को ओमवती ने यह जमीन अपने भाई अनिल सागर को गिफ्ट डीड के माध्यम से दे दी, जिससे जमीन का पूरा स्वामित्व उनके नाम हो गया।

फर्जी वसीयत के जरिए कब्जे की कोशिश

अनिल सागर ने आरोप लगाया कि ग्राम चमरी निवासी राजकुमार त्यागी ने एक संगठित गिरोह बनाकर जमीनों पर कब्जा करने की साजिश रची। इस गिरोह में दिल्ली निवासी सतेन्द्र कुमार, पूजा, योगेश कुमार, तेजवीर सिंह, बिजेंद्र कुमार (लज्जापुरी), महफूज खान (काजीवाड़ा), मोहित त्यागी और अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं।

अनिल के अनुसार, राजकुमार त्यागी ने अपने स्वर्गीय मामा कैलाश चंद के नाम से 10 मार्च 2014 को एक कूटरचित वसीयत (फर्जी वसीयतनामा) तैयार कराई, जबकि कैलाश चंद अपने जीवनकाल में ही वह जमीन बेच चुके थे। इस फर्जी दस्तावेज़ का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने 17 अगस्त 2023 को कई प्लॉटों का फर्जी बैनामा अपने नाम करवा लिया।

एक ही जमीन का दोबारा बैनामा

पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने 9 अप्रैल 2025 को फिर से धोखाधड़ी करते हुए उसी प्लॉट का एक हिस्सा दिल्ली निवासी पूजा के नाम पर बैनामा करा दिया। जब अनिल सागर ने इस पर आपत्ति जताई और जानकारी के लिए आरोपी के घर पहुंचे, तो राजकुमार त्यागी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने पूरी घटना की शिकायत एसपी हापुड़ से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल नगर कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए।
इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया – “पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें