Hapur News: हापुड़ जिले में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मीट कारोबारी हाजी यासीन और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है। विभाग की यह कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। दिल्ली से आई विशेष टीम इस अभियान का नेतृत्व कर रही है और विभिन्न स्थानों पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।
तीसरे दिन भी जारी रही छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी हापुड़, गाजियाबाद और संभल जिलों में चल रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है। बुधवार को जांच का फोकस हाजी यासीन के कारोबारी नेटवर्क पर केंद्रित किया गया। बुलंदशहर के गुलावठी और स्याना क्षेत्रों में दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, वहीं हापुड़ शहर के सामिया गार्डन में भी एक व्यक्ति के आवास पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई की शुरुआत
सोमवार सुबह आयकर विभाग ने यह अभियान शुरू किया था। प्रारंभिक दौर में विभाग ने ईदगाह रोड स्थित मीट कारोबारी हाजी यासीन कुरैशी के घर और गाजियाबाद स्थित फैक्टरी, विकास कॉलोनी के दाना व्यापारी असलम कुरैशी, श्रीनगर के टैक्स अधिवक्ता नितिन गर्ग, और कृष्णानगर के गौरव के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे थे। इसके बाद विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए हाजी यासीन के कारोबारी नेटवर्क तक कार्रवाई को विस्तार दिया।
फॉरेंसिक जांच और दस्तावेज जब्त
आयकर विभाग की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है। यह जांच मुख्य रूप से मीट एक्सपोर्ट से जुड़े टैक्स चोरी और अन्य वित्तीय अनियमितताओं पर केंद्रित है। विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और लेन-देन के रिकॉर्ड का गहन विश्लेषण कर रहे हैं। हापुड़, गाजियाबाद और संभल में जारी यह एक्शन उत्तर प्रदेश में हाल के वर्षों में हुई सबसे बड़ी आयकर कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है।
Author: Shivam Verma
Description











