Hapur News: थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव छज्जुपुर में सोमवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने, नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों फैला हुआ है, क्यूंकी रात के अंधेरे में उनकी दिन की गाढ़ी कमाई कोई भी ले जा सकता है।
रात के अंधेरे में चोरों का आतंक
घटना सोमवार देर रात की है, जब गांव छज्जुपुर निवासी नरेंद्र के मकान में चोर खिड़की तोड़कर दाखिल हुए। परिजन घर के भीतर सोए हुए थे और किसी को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने अलमारी से करीब 15 तोले सोना, 1.5 किलो चांदी, 1 लाख रुपये नकद और 20 किलो देसी घी चोरी कर लिया। चोरी के बाद सारा सामान बिखरा पड़ा मिला और सुबह जब परिजन जागे, तो पूरे घर का नजारा देख दंग रह गए।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में
घटना की जानकारी मिलते ही थाना कपूरपुर के प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, चोरी की इस बड़ी घटना ने पुलिस गश्त की हकीकत सामने ला दी है।
गश्त के नाम पर खानापूर्ति
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कस्बे में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसके बावजूद भी पुलिस की गश्त सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस वाहन रात में केवल मुख्य मार्गों पर घूमकर खानापूर्ति कर लेते हैं, जबकि कस्बे के भीतरी इलाकों और मोहल्लों में पैदल गश्त की सख्त ज़रूरत है, जो बिल्कुल नहीं होती।
एक ग्रामीण ने नाराजगी जताते हुए कहा, “रात 12 बजे के बाद तो पुलिस की गाड़ी भी नज़र नहीं आती। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद होना लाजमी है। अगर समय रहते प्रभावी गश्त होती, तो शायद आज ये घटना नहीं होती।”
पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस संबंध में पिलखुवा सर्किल की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं और अज्ञात चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चोरी की वारदात का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description